देहरादून (Big News Today)
प्रदेश कांग्रस मुख्यालय देहरादून में आज राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेष अध्यक्ष विकास नेगी का पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस जनों द्वारा स्वागत किया गया।

महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने विकास नेगी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड एनएसयूआई के लिए सशक्त नेतृत्व मिल गया है अब जनपद में छात्रों की समस्याएं देखने के लिए नई टीमें गठित होगी तथा समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि जो हाईकमान द्वारा मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।
स्वागत समारोह में मीडिया पैनलिस्ट राजेश चमोली, दीप बोहरा, भरत शर्मा सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।


