राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के उत्तराखंड आवास पर IT का छापा

Dehradun Uttarakhand


रुद्रपुर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:   राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मंत्री के 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है. इसमें जयपुर, उत्तराखंड के ठिकाने शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र यादव राज्य के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं.

राजेंद्र यादव के किच्छा आवास और सुबह यादव फूड्स के नाम से संचालित फैक्ट्री में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है. आयकर विभाग की टीम आज सुबह लगभग 8 बजे पांच वाहनों में सवार होकर फैक्ट्री और आवास पहुंची. तब से लगातार छापेमारी जारी है. छापेमारी अभियान में लोकल पुलिस को इंवॉल्व नहीं किया गया है. 2022 विधानसभा चुनाव में राजेंद्र यादव को नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभाओं का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया था.