UKSSSC पेपर लीक मामले में लंबे समय से परीक्षाओं को लेकर काम कर रही कंपनी जल्द होगी ब्लैक लिस्ट, कारण बताओ नोटिस जारी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हर गतिविधि पर प्रदेशभर के युवाओं की नजर है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लखनऊ की आरएमएस सॉल्यूशंस कंपनी की भूमिका रही थी. आयोग के साथ लंबे समय से परीक्षाओं को लेकर काम कर रही कंपनी ने भारी अनियमितता बरती थी. ऐसे में अब कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है. साथ ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

दरअसल, लखनऊ स्थित आउटसोर्सिंग एजेंसी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस लंबे समय से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ परीक्षाओं को लेकर काम कर रही है. इतना ही नहीं तमाम खामियों के बावजूद भी कंपनी को काम दिया जा रहा था. एसटीएफ ने पेपर लीक जांच में इस कंपनी के कई कर्मचारियों और मालिक को गिरफ्तार किया था. अब इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए नोटिस भेजा गया है. जल्द ही इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.