बीजेपी सांसद पर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने लगाए गंभीर आरोप

Delhi Uttar Pradesh


बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने आरोप लगाया कि नॉएडा के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने श्रीकांत त्यागी का राजनीतिक कैरियर ख़त्म करने के लिए सारा षड़यंत्र रचा था। उन्होंने मेरठ के बीजेपी सांसद पर भी अपने और अपने परिवार के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 

त्यागी समाज की माने तो अभी तक श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन ने कोई रूपरेखा तैयार नहीं की है और ना ही अभी तक उन पर लगा गैंगस्टर एक्ट सरकार ने हटाया है. उन्होंने नोएडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनके साथ उनका त्यागी समाज ना खड़ा होता तो नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी का फर्जी एनकाउंटर कर देती. त्यागी सभा भवन में श्रीकांत त्यागी के परिवार और त्यागी समाज के प्रतिनिधियों ने नोएडा से बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी गुरुवार को मुजफ्फरनगर के फ्रेंड्स कालोनी पहुंची। यहां भाजपा सांसदों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डॉ. महेश शर्मा और राजेन्द्र अग्रवाल दोनों सांसदों ने मिलकर उनका और उनके परिवार के लोगों का उत्पीडऩ किया।