छात्र सम्मान समारोह 2022: राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने किया मेधावियों को सम्मानित, इंडियन क्रिश्चियन यूथ फ़ेडरेशन के कार्यक्रम में 105 छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

Uttarakhand


देहरादून Report By- Faizan khan

सोमवार को सामाजिक संस्था इंडियन क्रिश्चियन यूथ फ़ेडरेशन आईसीवाईएफ द्वारा देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शिरकत की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने शिरकत की।

राज्यपाल द्वारा विभिन्न स्कूलों के अल्पसंख्यक समाज के मेघावी छात्र – छात्राओं को छठे आईसीवाईएफ अवार्ड से सम्मानित किया ।मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य मेधावियों को आगे अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मेधावी जिन क्षेत्रों में जाएंगे, उन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करेंगे। जिस भी क्षेत्र में कार्य करेंगे, उसमें एक लीडर की भूमिका में रहेंगे।

विधायक विनोद चमोली ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य में संकल्प के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। संकल्प में बहुत बड़ी शक्ति होती है। यदि संकल्प में विकल्प आ जाए तो सपने टूट भी जाते हैं। कभी भी संकल्प में विकल्प को न आने दें।
आपको बता दे की 105 छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित।

अल्पसंख्यक बीजेपी नेता एवं पूर्व दर्जाधारी शादाब शम्स, समाजसेवी डॉ. एस फारूक सहित तमाम गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कॉर्डिनेटर सेसिल विलियम ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों में भी अच्छा पढ़ लिखकर एक सफल इंसान और अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। इसअवसर पर संस्था के अध्यक्ष हेमंत गुरुंग द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गयी ।