पैनेसिया हॉस्पिटल में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एमडी रणवीर सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण

Uttarakhand


Photo: Panacea Hospital

देहरादून (Big News Today) (रिपोर्ट: राहुल कुमार)

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकारी ही नहीं गैरसरकारी संस्थाओं ने भी पारंपरिक ध्वजारोहण किया। हरिद्वार रोड पर स्थित पैनेसिया हॉस्पिटल- (मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर) में भी सुबह ध्वजारोहण किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के चलते हॉस्पिटल के भवन के प्रांगण एवं अन्य कई हिस्सों को तिरंगी छटा से अलग-अलग तरह से सजाया गया था।

फ़ोटो: एमडी रणवीर चौहान (बाएं से तीसरे), सीईओ डॉ. जावेद खान (बाएं से चौथे) एवं अन्य

अस्पताल प्रांगण में हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने पारंपरिक ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के अवसर पर अस्पताल के सीईओ डॉ. जावेद खान, एमएस डॉ. अमूल्य अग्रवाल, डॉ. अविरल डोभाल, डॉ. लवकुश पाण्डेय एवं डॉ. सुनील भट्ट सहित अस्पताल का स्टाफ और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रप्रेम और भक्ति के नारे लगाए।

फोटो: राष्ट्रध्वज लिए हुए अस्पताल स्टाफ

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एमडी रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ जहां आज स्वतंत्रता दिवस एक महोत्सव के तौर पर मनाते हुए आज़ादी के वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है वहीं हमें अपने स्वास्थ्य क्षेत्र के अपने पेशे को लेकर भी जनकल्याण के संकल्प के साथ काम करना है

फोटो: आज़ादी का अमृत महोत्सव, पैनेसिया हॉस्पिटल में

ताकि आज़ादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य सार्थक करने में स्वास्थ्य सेवाक्षेत्र भी भागीदार बन सके। उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ की मरीजों की सेवा के लिए सराहना करते हुए और प्रेरित किया।