‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आज से आगाज , उमेश शर्मा काऊ ने निकाली नेहरूग्राम में झंडा यात्रा

Uttarakhand


देहरादून ( Report By- Faizan khan)

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने सभी से 13 -15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लागने की अपील की है । देशभर में इसमें लोग अपने घरों , दुकानों ,गाड़ियों ,सरकारी विभागों में सब बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है और तिरंगा भी लगा रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों से 13-15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा फहराने की अपील की है ।

विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज के शिक्षकों और लगभग 800 बच्चों स्कूल के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर झंडा फहराया इस दौरान उन्होंने तिरंगे झंडे भी वितरित किए।

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। ये समय हमारे वीरों को याद करने का है।हमें तिरंगा अभियान में यह संकल्प लेना है कि अब हम जहां भी हैं जो कुछ भी कर रहे हैं उसको करते हुए भारत भक्ति का भाव सबसे ऊपर रखेंगे।

प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जगाना और जन-भागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।

इस अवसर पर पार्षद नरेश रावत, पार्षद उर्मिला पाल,सुभाष भट्ट, सुरेंद्र नौटियाल, अशोक बल्लभ, सुभाष वर्मा,परम पंत , स्कूल के सभी शिक्षक , कर्मचारी , स्थानीय लोग आदि ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा ।