Exclusive: गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की हरिद्वार-ऋषिकेश में मिली लोकेशन, पुलिस का सर्च अभियान जारी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): नोएडा में बीजेपी नेता द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने गालीबाज बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार खाक छान रही है. इसी क्रम में आरोपी श्रीकांत त्यागी की लोकेशन सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम को हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में भी मिली है.

बता दें कि श्रीकांत त्यागी का उत्तराखंड में भी बड़ा कारोबार है. पड़ोसी राज्य में उसके आधा दर्जन से ज्यादा फ्लैट हैं. श्रीकांत त्यागी ने ऋषिकेश और हरिद्वार में जमीन भी खरीद रखी है. जिसके चलते पुलिस टीम ने ऋषिकेश पुलिस से संपर्क किया है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने नोएडा पुलिस टीम के क्षेत्र में आने को लेकर अनभिज्ञता जताई है. कोतवाल रवि सैनी का इतना जरूर कहना है कि नोएडा पुलिस ने आमद को लेकर फोन से संपर्क किया था. दावा है कि संपर्क किया जरूर गया था, मगर नोएडा पुलिस क्षेत्र में आई नहीं है. बता दें कि, फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 8 टीमें भी गठित की हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में लगी हैं.