महंगाई-बेरोजगारी पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, जो 70 साल में कमाया था वो 8 साल में खत्म हो गया

Delhi Uttarakhand


नई दिल्ली, बिग न्यूज़ टूडे: कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस कर रहा कि देश में आज लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि जो 70 साल में कमाया था वो 8 साल में खत्म हो गया. उन्होंने कहा, ‘हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. भारत ने लगभग एक सदी पहले से जो ईंट-पत्थर बनाया है, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट हो रहा है. जो कोई भी तानाशाही की शुरुआत के विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, जेल में डाला जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.’

राहुल गांधी ने कहा कि देश में तानाशाही का राज है. देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हमें बोलने से रोका जा रहा है. आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. हम महंगाई का मुद्दा उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो डरता है वो धमकाता है. राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं.