केंद्र सरकार अपनी जिद में विपक्ष की आवाज को दबाने की कर रही कोशिश: हरीश रावत

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिद में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी केंद्र पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष की आवाज को कमजोर करने का काम कर रहा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी कानून का सम्मान करते हुए ईडी के समक्ष पेश हुए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी तो ईडी का दबाव सहन भी कर लेंगे लेकिन सवाल आम आदमी का है. जब ट्रांजैक्शन हुआ ही नहीं है तो मनी लॉन्डरिंग का मामला कैसे बनता है.