श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम किया रोशन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): उत्तराखंड के लाल श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. आयोजित ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में निजी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ नेगी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं श्रेष्ठ नेगी को स्वर्ण पदक मिलने पर परिजन काफी खुश हैं.

श्रेष्ठ नेगी ने बताया की 5 वर्ष की उम्र से स्केटिंग शुरू कर दी थी. 6 वर्ष की उम्र में नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली बाल भवन में आयोजित चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. वर्तमान में PDKP एकेडमी दिलशाद गार्डन से प्रक्षिक्षण ले रहा हूं. श्रेष्ठ नेगी दिल्ली में कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं. अब भविष्य में खेल विधा में अपना करियर बनाना चाहते हैं.