
देहरादून ( Big News Today)
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर एमकेपी कॉलेज में प्रिंसिपल सुषमा गोयल की अध्यक्षता में शिक्षकों और एनसीसी के बच्चों ने हरेला पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। हरेला पर्व पर एनसीसी बच्चों ने फलदार छायादार पौधों का किया रोपण।

विधालय की प्रिंसिपल सुषमा गोयल ने एमकेपी परिवार द्वारा सभी को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के सुझाव दिए तथा “एक पौधा एक छात्र” के विचार का आह्वान किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि हरेला में केवल पेड़ लगाकर फोटो खींचने की अपेक्षा रोपित किए गए पौधों का संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर एनसीसी जीसीआई पूनम जोशी ,एनसीसी प्रभारी लेफ़्टिनेंट विनीता खरक्वाल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।