
देहरादून: ( Big News Today)
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के आह्वान पर मंगलवार को सम्पूर्ण प्रदेश में ‘एक पौधा ops के नाम कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश के 80 NPS आच्छादित कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गयी। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष आवश्यक है उसी प्रकार कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन अति आवश्यक है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, महासचिव सीताराम पोखरियाल, वी एस रावत, नरेश कुमार भट्ट, डॉ० कमलेश कुमार मिश्रा, अवधेश सेमवाल, जयदीप रावत सहित प्रदेश के समस्त एनपीएस कार्मिकों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

