देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में 12 जुलाई यानी आज से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. विद्यालयी शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली है. शिक्षा महानिदेशालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर सूबे में नई शिक्षा नीति का औपचारिक रूप से विधिवत शुभारंभ करेंगे. शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके तहत कक्षाएं प्री प्राइमरी से ही शुरू होंगी। एससीईआरटी ने इसका पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड एनईपी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
