फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा एक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन , सभी ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा!

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

रविवार को फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ मेजर हेमचंद पांडे , कुलपति एच एन बी मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी उत्तराखंड एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दून मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ के सी पंत उपस्थित रहे ।

उत्तराखंड फिजियोथैरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रभात बालोदिया ,सचिव डॉ भरत मेहरा, संयुक्त सचिव डॉ सनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ योगेश डंगवाल,डॉ असलम और डॉ संदीप खन्न व संघ के ट्रस्टी मेंबर के रूप में डॉ एस के त्यागी (संरक्षक ),डॉ मनीष अरोरा (दीन एस बी एस यूनिवर्सिटी) मौजूद रहे ।

युवा माधव त्यागी ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आए डॉ मेजर हेमचंद्र पांडे जी ने ब्लड डोनेशन क्यों जरूरी है एवं इसके क्या लाभ है इस corona काल में अपने आपका कैसे बचाव व स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखें और समय समय पर रक्त दान करके समाज को अपना योगदान दे, यह उपस्थित सभी लोगों को बताया ।

ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मिनाली रजा व डॉ नितेश गुप्ता एवं दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही,

इस अवसर पर डॉ गार्गी त्यागी LMO सिविल हॉस्पिटल रुड़की , DC उनियाल,मेघा आनंद , बलवंत बिस्ठ,संजय गुप्ता, आभा बरथवाल ,सोनू, लक्ष्मी भंडारी,रोहित अरोरा,अनिल सिंह,KD शर्मा,संतोष,पंकज,विनीता, विशेष आदि लोगो ने रक्त दान करके समाज को अपना योगदान दिया।