काम की खबर-: ज़रूरत के दस्तावेज़ बनाए , ज़िला अधिकारी कार्यालय के सामने खुल गया एक नया देवभूमि जन सेवा केंद्र! पढ़िए ये सभी दस्तावेज़ बनाए जाते है यहाँ!

Uttarakhand


देहरादून Report By-: (BNT Team)

आम लोगों की ज़िंदगी में दस्तावेज़ इतने ज़रूरी है कि कोई भी काम आजकल दस्तावेज़ो के बिना नहीं होता है , और आज के समय में सभी काम डिजिटल प्लेटफ़ार्म पर होते है ऐसे में CSC देवभूमि जन सेवा केंद्र एक अच्छा माध्यम है जिससे सभी ऑनलाइन फ़ॉर्म और दस्तावेज़ आसानी से बनाए जाते है , जैसे – चरित्र प्रमाण पत्र, स्थायी निवास , आय प्रमाण पत्र , आयुष्मान और गोल्डन कार्ड आदि और भी ज़रूरी दस्तावेज़ जो सरकारी और प्राईवेट सभी कामों में ज़रूरी होते है ।

आपको बता दे कि देहरादून में ज़िला अधिकारी कार्यालय के सामने देवभूमि जन सेवा केंद्र खुल गया है । जहां सभी ज़रूरत के दस्तावेज़ो और सभी आधार के काम किए जाते है देवभूमि जन सेवा केंद्र के संचालक शादमान साबरी ने बताया कि आमतौर पर यहां रोजाना बहुत से लोग आधार बनवाने या उससे संबंधित अन्य काम के लिए पहुंचते है ।ये देवभूमि जन सेवा केंद्र सप्ताह में पूरे सात दिन (सोमवार से रविवार) सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुलता है , और हालाँकि कुछ आधार सेवा केंद्र सप्ताह में पूरे दिन नहीं खुलते है लेकिन हमारा देवभूमि केंद्र पूरे हफ़्ते खुलता है ताकि लोगों को छुट्टी के दिन भी कोई परेशानी हो तो हमारा एकमात्र ज़रूरी कामों के किए हमारा केंद्र हमेशा जनता के लिए खुला है ।