धामी सरकार के 100 दिन-: संकल्प पत्र पर किए हुए वादे धरातल पर नहीं उतरे , सीएम धामी अपने हितों को साधने में रहे – डॉ प्रतिमा सिंह कांग्रेस प्रवक्ता

Uttarakhand


देहरादून Report By -: Faizan khan

धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है कांग्रेस प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि 60-65 दिन तो सीएम धामी के इसी में चले गये कि सीएम धामी को कौन सी सीट से जिताया जाए और सीट तय होने पर पूरा संगठन और सरकार उस सीट पर जनता को भ्रमित करने में लग गया कि कैसे जीता जाए, उसके बाद बचे हुए दिनों में कोई भी ऐसी योजना धामी सरकार नहीं लायी है जो संकल्प पत्र में लिखा हो और प्रदेश में बढ़ती महंगाई , बेरेज़गारी भी कम नहीं हुयी है और आज प्रदेश उन राज्यों में शामिल हो चुका है जहाँ बेरोज़गारी दर ऊँचे लेवल पर है , प्रतिमा सिंह का कहना है कि जो बाते संकपल पत्र में नहीं थी वो सरकार ने दुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए उन बातों पर कमेटी बिठा दी , और जो बातें संकल्प पत्र में थी जैसे भू – क़ानून को लेकर सरकार ने कोई फ़ैसला नहीं किया सरकार शांत है ग़ैरसैंण में सत्र होने वाला था सरकार वो भी नहीं करा सकी । प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के ये 100 दिन एक ट्रेलर है और पिक्चर आपको पूरे पाँच साल यही देखने को मिलेगा कि सरकार अपने संकल्प पत्र पर किए हुए वादे धरातल पर नहीं होंगे और सीएम धामी अपने हितों को साधने का प्रयास करते रहेंगे ।