अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमकेपी इंटर कॉलेज में NCC की छात्राओं ने किया योग!

Uttarakhand


देहरादून Report By-:faizan khan( Faizy)

8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनानी विभाग द्वारा एम॰ के॰पी इंटर कॉलेज में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

NCC प्रभारी लेफ़्टिनेंट विनीता खर्कवाल के नेतृत्व में योग दिवस पर NCC 11 यूके बालिका वाहिनी एमकेपी और डीएवी स्कूल की NCC की छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह और जोश के साथ योग दिवस मनाया गया ।

वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते हैं। योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्‍तिष्‍क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्‍मा को भी शुद्ध करता है

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र नेगी ,प्रधानाचार्य सुषमा गोयल ,एन. सी. सी प्रभारी लेफ़्टिनेंट विनीता खरक्वाल ,कैप्टन कृष्णा ममगाई , GCI पूनम , एनसीसी हवलदार मणिकन्दन के तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।