Big BReaking: गैरसैण में ग्रीष्मकालीन सत्र कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में दिया धरना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. वहीं बजट सत्र गैरसैंण में ना करने को लेकर विपक्ष मुखर हो गया है. विपक्ष ने गैरसैण में विधानसभा का बजट सत्र ना कराने पर नाराजगी जाहिर की है। सत्र के पहले दिन आज सदन के प्रवेश गैलरी में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विपक्षी विधायकों ने धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक राजेन्द्र भंडारी, तिलक राज बेहड़, भुवन कापड़ी, आदेश चौहान सहित कई विधायकों ने धरना दिया। विपक्ष की मांग है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में ग्रीष्मकालीन सत्र आहूत कराया जाए।

विधानसभा के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल भी उपस्थित थे.