बजट सत्र: विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारम्भ, सत्र में पहले दिन ही देखने को मिल सकता है हंगामा, विपक्ष ने बनाई रणनीति

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के विधानमंडल दल की देरशाम को हुई बैठक में कई मुद्दों पर रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस के विधायक शामिल हुए । विधानमंडल दल की बैठक में संकेत मिले हैं कि सत्र हंगामेदार रह सकता है।

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को सदन में पुरज़ोर तरीक़े से उठाएगी।



बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून, बेरोजगारी, महंगाई, भू कानून, लोकपाल, भ्रष्टाचार, पेयजल,बिजली, स्वास्थ ,पुरानी पेन्शन बहाली ,चारधाम यात्रा, आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सदन में उतरेगा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सकारात्मक राजनीति के साथ जनमुद्दों की पैरवी करना विपक्ष का दायित्व है।कांग्रेस राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई, लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण जन-धन की हानि, भ्रष्टाचार को लगातार मिल रहे पोषण और चारधाम यात्रा व्यवस्था में सरकार की नाकामी जैसे ज्वलंत मुद्दों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कर समाधान की पैरवी करेगी।सरकार यदि विपक्ष के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सदन चलाना चाहेगी तो उसे पूरा सहयोग मिलेगा।लेकिन विपक्ष के माध्यम से सदन में जनता की आवाज को दबाने की कोशिश होगी तो इसे अच्छी परंपरा नहीं कहा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कांग्रेस हंगामे की नहीं मुद्दों की राजनीति पर विश्वास करती। प्रचंड बहुमत के बल पर विपक्ष को अनसुना करने की कोशिश हुई तो सड़क से सदन तक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी किया जाएगा।

उधर सरकार ने बजट सत्र में विपक्ष के सवालों और मुद्दों के जवाब देने की तैयारी कर रखी है। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि सरकार सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है, विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, लेकिन विपक्ष को भी सदन के नियमों और परंपराओं का ध्यान रखकर अपनी बात उठाने की अपेक्षा है। ताकि सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष का भी अपेक्षित सहयोग मिले।

गौरतलब है कि दलीय नेताओं की बैठक में स्पीकर ऋतु खंडूरी भी सभी से सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए सहयोग की अपील कर चुकी हैं। आज से सत्र शुरू हो रहा है अब देखना होगा कि किस प्रकार की तस्वीर सामने आती है।