पहाड़ों की रानी मसूरी में जाम, पर्यटक परेशान

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लेकिन लोगों को जाम से निजात दिलाने में पुलिस और स्थानीय प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है. मसूरी के कई क्षेत्रों में जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. पर्यटकों की आवक बढ़ने से मसूरी के ज्यादातर मुख्य चौराहों पर जाम लग रहा है. मालरोड में सड़क किनारे वाहनों को पार्क किया जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जाम लगने का मुख्य कारण लोडर वाहन व बड़े-बड़े ट्रक रहे। माल रोड पर निर्धारित समय के बाद लोडर वाहन माल की सप्लाई करते हुए देखे जा रहे हैं। साथ ही प्राइवेट टैक्सियां भी बे रोकटोक माल रोड पर घूम रही हैं। जिससे पर्यटको के साथ स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान चैक पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा जो जाम को सुचारू कर सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान हैं. पूर्व में तैयार हुए सभी एक्शन प्लान फेल होते हुए नजर आ रहे हैं.