भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्री हुए शामिल

Dehradun Uttarakhand


हल्द्वानी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: (राहुल कुमार) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहले दिन पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा व अग्रिम कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं दूसरे दिन बुधवार को हुई कार्यसमिति क़ी बैठक में मुख्यमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। इस दौरान कहा गया कि सांसद और विधायक कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

कार्यसमिति क़ी बैठक में मिशन-2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ है। सफलता के लिए क्या-क्या कदम संगठनात्मक स्तर पर उठाए जाने हैं, उस पर भी विचार-विमर्श हुआ। सांसदों के पास सौ और विधायकों के पास 25 कमजोर बूथों की जिम्मेदारी होगी। बूथ को चिह्नित करते समय एक ही बूथ सांसद-विधायक के पास न हो, उस पर बातचीत हुई। इसके बाद हार के कारणों समेत अन्य पहलुओं को पता कर कार्य होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक को तय कर जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा हुई है। इससे पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।