देहरादून (Big News Today)
सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, एच. एस. सेमवाल ने आंगनबाङी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद उधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत का माह मार्च एवं अप्रैल तक केंद्र एवं राज्य दोनों मदों में मानदेय भुगतान किया जा चुका है। तथा रुद्रप्रयाग एवं पौड़ी के भुगतान हेतु बिल लगाए जा चुके हैं ।
शेष जनपदों के भुगतान हेतु कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी गयी। अधिकतम दो दिनों में बिल लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि आंगनवाड़ी महिलाओं के मानदेय के मामले को लेकर मंगलवार को ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुद्दे को उठाकर बयान जारी किया था।नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सवाल खड़ा किया था।