पुलिस टीम ने किया दो वारंटी को किया गिरफ्तार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा वांछित अपराधियों एवं माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे अभियुक्तों के विरुद्ध जारी वारंटो की शत प्रतिशत गिरफ्तारी/ तामील हेतु प्रचलित अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश – निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा चौकी/ हल्का प्रभारी एवं बीट कर्म गणों को प्राप्त आदेश- निर्देशों से अवगत करा कर थाने से वांछित अभियुक्तों एवं माननीय न्यायालय से जारी वारंट की तामील हेतु बताया गया एवं टीम गठित कर रवाना किया गया, उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा वारंटी (1) नौशाद उर्फ़ मन्नू (2) तसव्वर को उनके मकानसे दिनांक 4 मई 22 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !

नाम पता अभियुक्त गण:

(1) नौशाद उर्फ़ मन्नू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष

वाद संख्या 747/11 मु.अ.स. 78/09 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम

(2) तसव्वर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष !

वाद संख्या 85/20 मु.अ.स. 339 /19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम:

(1) Si. रविंदर सिंह नेगी
(2) का. रिंकेश
(3) का. नीरज
(4) HG.निशांत कोठारी