चंपावत में पुष्कर धामी की रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस की शर्मनाक हार इतनो वोटों से जीते पुष्कर सिंह धामी पढ़िए

Uttarakhand


चंपावत BNT

चपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड मतों से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 54000 मतों के अंतर से हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई। उन्हें मात्र 3141 वोट मिले। राज्य के इतिहास में कांग्रेस की ये सबसे बड़ी शर्मनाक हार है।

यह तो तय था कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत में रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे लेकिन कांग्रेस की इतनी बुरी गत होगी यह किसी ने नहीं सोचा था। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने मतगणना से दो दिन पहले ही यह कहकर चुनावी तस्वीर पहले ही साफ कर दी थी कि चुनाव मैंने लड़ा कांग्रेस ने नहीं। निर्मला के लिए कांग्रेस के दिग्गजों ने कितना पसीना बहाया यह हार के बड़े अंतर से साफ हो रहा है।

ऐतिहासिक जीत के बाद नयी पारी शुरू करेंगे पुष्कर सिंह धामी बीते कुछ दिनों से राजनीति के भंवर में फंसे सीएम धामी की भी अब एक नयी पारी की शुरुआत होने जा रही है। आने वाले निकाय, पंचायत व लोकसभा चुनाव में सरकार की परफार्मेन्स की एक बड़ी भूमिका रहेगी। भाजपा के विघ्न संतोषियों से निपटने की भी भारी चुनौती सामने खड़ी ही है। खटीमा की हार के बाद पीएम मोदी ने किसी और को सीएम बनाने के बजाय धामी पर ही भरोसा जताया। लिहाजा,चंपावत के रण में विजयी होने के बाद धामी की बैटिंग पर ही सरकार की छवि निर्भर करेगी। भ्र्ष्टाचार,दलाल व माफिया के चंगुल में फंसे उत्तराखंड को अब बहुत बेहतर की उम्मीद है।

. वोट किसको कितना मिला
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 57268, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3141 वोट मिले।कुल अंतर- 54,121 कुल मतदान हुआ 61,595 (64 प्रतिशत)
हालांकि, चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर सरकार को घेरने की कोशिश जरूर की। लेकिन इस आरोप से कांग्रेस के अंदरूनी सच पर पर्दा नहीं पड़ जायेगा। इस शर्मनाक हार के लिए कांग्रेस के दिग्गज किस किस के सिर पर ठीकरा फोड़ेंगे, यह तस्वीर भी जल्द ही साफ हो जाएगी।