देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार)। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग उठाई है। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यहां जारी एक बयान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने आजीवन किसानों दलितों पिछड़ों की मुखर आवाज बन कर ,उनके अधिकारों की लंबी लड़ाई लड़ी और उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से उठकर देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री के पद को प्राप्त करने में सफल हुए थे।
उन्होंने कहा चौधरी चरण सिंह ईमानदारी के प्रतीक माने जाते रहे । यह बड़े खेद का विषय है इनकी मृत्यु के 35 वर्ष बाद भी उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के महान व्यक्तित्व और उनके कृतित्व का सम्मान करें और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर इस सम्मान की गरिमा बढ़ाएं ।


