मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दिया नया नारा, 8 साल, 8 छल, मोदी सरकार विफल

Delhi


बिग न्यूज़ टूडे: मोदी सरकार के आज आठ साल पूरे हो रहे हैं. आज के दिन ही 26 मई को पीएम मोदी ने साल 2014 में देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इस मौके पर जहां बीजेपी की तरफ से आयोजन कर सरकार की उपलब्धियों को बताने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने उनके आठ साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल करार दिया है. कांग्रेस ने इस मौके पर नया नारा दिया है- 8 साल, 8 छल, मोदी सरकार विफल. साथ ही, आंतरिक मोर्चे से लेकर अर्थव्यवस्था तक मोदी सरकार को सवालों के जरिए घेरने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन ने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और नया नारा जारी किया.

सुरजेवाला ने कहा मोदी जी आए तो अच्छे दिन नहीं बेरोजगारी और महंगाई के दिन साथ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि छल-कपट, झूठ और नफरत का सहारा ले रहे हैं. अब किसानों की आमदनी, लोगों पर बुलडोजर चलाने वाले हैं. अब सिर्फ जुमले दिया जा रहा है.