
देहरादून Big News Today
जनपद क्षेत्रान्तर्गत कतिपय कार्यालयों में अधिकारियों/ कर्मचारियों के विलम्ब से पहुँचने तथा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की सूचना प्राप्त हो रही है। सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने अधीनस्थों सहित निर्धारित समयानुसार कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
विलम्ब से कार्यालय पहुँचने तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध रखे और बार-बार पुनरावृत्ति करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध तदनुसार कार्यवाही अमल में लायी जाय।
उपरोक्त के साथ-साथ शासन के निर्देशो के परिपालन में कार्मिकों की प्रत्येक कार्य दिवस एवं निर्धारित अवधि में उपस्थिति दर्ज किये जाने हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को प्रत्येक दशा में लागू किया जाय तथा इसकी नियमित समीक्षा करते रहे।

