Breaking-: दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आँचल आइसक्रीम का किया शुभारंभ ,आंचल डेयरी पर जो विश्वास उत्तराखंड के लोगों को है, वह आइसक्रीम में भी वही विश्वास दिखेगा- सौरभ बहुगुणा

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

आंचल डेरी द्वारा प्रदेश में दूध के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट को बढ़ाने के लिए अब एक नई शुरुआत प्रदेश में करने जा रही हैं, जिसके तहत उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदेश के दो शहरों में देहरादून ओर नैनीताल में आँचल आइसक्रीम की शुरुआत करने जा रही है , आज दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आँचल आइसक्रीम का शुभारंभ किया कैबिनेट मंत्री ने कहा की मुझे पूरा भरोसा है कि आंचल डेयरी पर जो विश्वास उत्तराखंड के लोगों को है, वह आइसक्रीम में भी वही विश्वास दिखेगा ।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा वर्तमान में लगभग 5000 लीटर प्रतिमाह आईसक्रीम का निर्माण कराया जा रहा है ।जिसे भविष्य में बढ़ाकर 15000 लीटर प्रतिमाह किया जाएगा।

इस अवसर पर आँचल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश बोरा,प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा , प्रदेश के दुग्ध संघो के अध्यक्ष , विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।