Big Breaking -: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग को दिए ये 3 बड़े आदेश, निजी स्कूल वालों को भी फटकारा

Uttarakhand


हल्द्वानी- Big News Today

हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्राइवेट स्कूलों के स्वामी व प्रबंधकों के साथ बैठक लेते हुए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी स्कूलों के प्रबंधकों से कहा है कि सभी निजी स्कूल 25% गरीब बच्चों को आरटीआई के दायरे में हर हाल में एडमिशन देना होगा।

स्कूल की निर्धारित फीस ही ली जाएगी, अतिरिक्त फीस लेने पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा प्रत्येक निजी स्कूल को पास का ही एक गांव को देना होगा और एक स्कूल गोद लेना होगा, जिससे कि शिक्षा के स्तर में गुणाआत्मक सुधार हो

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की बैठकसर्किट हाउस में ले रहे शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की बैठकप्राइवेट स्कूल संचालकों को भी शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश25% गरीब बच्चों को आरटीआई के तहत दें एडमिशनसरकारी स्कूलों में पेयजल, बिजली और फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था ना होने पर नाराजगी100 दिन में व्यवस्था में सुधार लाने के कड़े निर्देशस्वाद विभाग मरीजों को उपलब्ध कराएं बेहतर सुविधाएं: धन सिंह रावत।