
देहरादून Big News Today
थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत दो-तीन दिनों से मानसिक रूप से परेशान एक महिला घूम रही थी जिसे आज दिनांक 06 /05 /2022 को चीता एवं महिला कर्मचारी गणों की मदद से थाने लाकर खाना खिलाकर पूछताछ की गई तो उक्त महिला तरह तरह की बातें कर रही थी तथा अपना नाम व घर का पता नहीं बता पा रही थी जिस पर थाने पर प्राप्त गुमशुदा के फोटो पंपलेट का अवलोकन किया गया तो उक्त महिला की शक्ल थाना सेलाकुई दिनांक 23/04/ 2022 पर दर्ज गुमशुदगी गुमशुदा जसोदा देवी से मिल रही थी ।
जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई एवं फोटो पंपलेट पर मौजूद गुमशुदा के परिजनों से संपर्क किया गया तो मानसिक रूप से परेशान महिला की पहचान गुमशुदा जसोदा देवी के रूप में हुई जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई एवं गुमशुदा के परिजनों को सूचित किया गया और फिर महिला को सकुशल थाना सेलाकुई पुलिस एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर गुमशुदा के परिजनों द्वारा रानी पोखरी पुलिस का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया