दुःखद समाचार: पत्रकार अनिल नेगी की असमय मृत्यु से पत्रकारिता जगत में शोक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

कुछ महीनों से बीमार चल रहे पत्रकार एवं कैमरा जर्नलिस्ट अनिल नेगी का आज चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया है। उनके असमय निधन से पत्रकार साथियों में भी शोक व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि अनिल नेगी पिछले वर्ष के अंतिम महीनों में जोइंडिस से पीड़ित हुए थे, उसके बाद से वो पुनः बीमार हो गए थे। पत्रकार अनिल नेगी लंबे समय से सहारा टीवी, न्यूज़18 और इंडिया वॉइस में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार अनिल नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है । बीमारी के चलते उनका हरिद्धार बाईपास के अस्पताल एवं दून अस्पताल में भी ईलाज हुआ। कुछ दिन पहले परिजन उनको पीजीआई चंडीगढ़ ले गए थे। अनिल नेगी के पार्थिव शरीर को परिजन रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में अपने पैतृक आवास लेकर गए हैं वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अनिल नेगी अपने पीछे पत्नी और एक करीब 10वर्ष का बेटा सहित सभी परिजन छोड़ गए हैं।

पत्रकार एनिल नेगी के देहांत पर पत्रकार अवनीश प्रेमी, ज्योत्स्ना बौंठियाल, शाहीन चौधरी, अजीत राठी, सुरेंद्र डसीला, प्रियांक मोहन, मौ. फ़हीम ‘तन्हा’, एसएस तोमर, अभय कैंतुरा, मंजुल मंजिला, दीपक उपाध्याय, विभु कांडपाल, सत्येंद्र बड़थ्वाल, राकेश चंद्रा, तमाम वरिष्ठ पत्रकारों ने भी दुःख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। big news today . in परिवार भी पत्रकार अनिल नेगी के देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है।