
देहरादून : Report By: Faizy
एक ओर जहां बीते दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय इलाके में जमकर बर्फबारी हुई और इससे मैदानी इलाकों में ठंड़ बढ़ गई थी…तो वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया था और ठंड में औऱ इजाफा होने की चेतावनी दी थी.
वहीं बात करें आज देहरादून की तो सुबह से काले बादलों के साथ हल्की हवा भी चल रही थी । वहीं लगभग एक बजे मौसम ने करवट ली और बादलों ने सूरज को ढक लिया जिससे ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. वहीं कही कही शहर के इलाक़ों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुयी है ।
अगले करीब चार दिनों तक यानी इस पूरे हफ्ते इस तरह का मौसम रह सकता है।