Breaking-: प्रीतम सिंह ने भाजपा में शामिल होने वाली अफ़वाहों पर लगाया विराम, कहीं नहीं जा रहा हूँ कांग्रेस से- प्रीतम सिंह

Uttarakhand


देहरादून Report By-: Faizan khan

प्रीतम सिंह पर काफ़ी दिनों से लग रहे क़यासों पर कि वो भाजपा में शामिल होने जा रहे है । उसको लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि काफ़ी दिनों से मीडिया में चल रहा है कि प्रीतम सिंह भाजपा में शामिल हो रहे है प्रेस वार्ता के दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि मैने कुछ दिनों से देखा, समाचार पत्रों में और खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के साथियों ने मुझसे विचार साझा किए और शायद मेने आप सब से कहा कि मैं कांग्रेस का विधायक चुन कर आया हूं। पिता गुलाब सिंह रावत ने 7 बार कांग्रेस से विधायक चुन कर के सेवा की ।और इसके साथ ही मैं भी 6 बार विधायक रह चुका हूं।मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूँ ।

3 पोर्टल ने कल एक समाचार चलाया की प्रीतम सिंह ने त्यागपत्र दे दिया। मैं नही समझ पा रहा हूँ कि इनके पास यह खबर कैसे आयी। इन तीनो पोर्टलों ने मुझसे पूछे बिना यह खबर चला दी। और में इन तीनों पोर्टलों के ख़िलाफ़ FIR और मानहानि का मुक़दमा दर्ज करने जा रहा हूँ।