Breaking-: यशपाल आर्य कार्यभार संभालते ही पहुंचे राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करने

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आर्य ने कहा उत्तराखंड के आंदोलनकारियों ने प्रदेश को लेकर एक सपना देखा था,जिसमें दूरस्थ ग्रामीण अंचल में रहने वाले के हितों की रक्षा हो सके,अपने प्रदेश में निकलने वाली भर्तियों पर पहला अधिकार यहाँ के मूल निवासियों का हो, यहाँ के संसाधनों पर उसका भी हक़ हो। लेकिन आज हकीकत इससे परे है। आज उत्तराखंड का वासी ही उत्तराखंड में सबसे ज्यादा शोषित और वंचित है ऐसे में इस व्यवस्था को ठीक किए जाने की जरूरत है ।राज्य आंदोलनकारियों के क्षेतिज आरक्षण को लेकर भी आर्य ने चिंता जताई ।।