Breaking-: काशीपुर में आज लगेगा वीआईपी का जमावड़ा: सीएम धामी, योगी, गडकरी सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री पहुंचेंगे

Uttarakhand


काशीपुर Big News Today

भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी के प्रतिभोज में आज काशीपुर में वीआईपी का जमावड़ा रहेगा। कार्यक्रम में यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्र व राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ 50 से ज्यादा सांसदों के पहुंचने की उम्मीद है।

भाजपा नेता शिव प्रकाश के भतीजे के विवाह का प्रतिभोज आज नगर के एक होटल में आयोजित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिराजे सिंधिया के अलावा 50 से अधिक सांसदों के आने की बात कही गई है।