Big News Today की ख़बर का असर: देहरादून में स्कूल की छुट्टी के समय ट्रैफ़िक व्यवस्था संभालेंगे 3 डिप्टी एसपी, SSP ने लगाई ड्यूटी, पढ़िए पूरी ख़बर?

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

पाठकों के भरोसे bignewstoday की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने 3 सीओ की जिम्मेदारी लगाई है। इस समस्या को लेकर बिग न्यूज़ टुडे ने खबर प्रसारित की थी। एसएसपी के आदेश में लिखा है कि वर्तमान में त्योहारी सीजन तथा स्कूल/ कॉलेजों के नियमित रूप से संचालित होने के दृष्टिगत स्कूल खुलने व बंद होने के समय मुख्य बाजारों व चौराहों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण यातायात का दबाव अधिक रहता है, जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा यातायात के सुगम संचालन हेतु निम्न क्षेत्राधिकारियों (CO)को यातायात व्यवस्था ड्यूटी हेतु तैनात किया गया है।

दीपक सिंह CO प्रेमनगर छुट्टी के समय तैनात रहेंगे – राजपुर रोड पर – समय: 12 से 1 बजे तक ।
जूही मनराल CO डालनवाला , छुट्टी के समय तैनात रहेंगी – ईसी रोड – समय : 12 से 1 बजे तक

अनिल जोशी CO नेहरू कॉलोनी , छुट्टी के समय तैनात रहेंगे – सहस्रधारा रोड – समय : 12 से 1 बजे तक ।

ये नीचे के लिंक वाली ख़बर प्रकाशित की थी bignewstoday ने

Breaking-: स्कूल खुलते ही बेपटरी हुई शहर की यातायात व्यवस्था, पुलिस की मशक़्क़त के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था https://bignewstoday.in/traffic-plain/