संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयन्ती पर हुआ समारोह, भाजयुमो महानगर ने किया आयोजन !

Uttarakhand


देहरादून (रिपोर्ट: फैज़ान खान)

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर नगरनिगम सभागार में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष अंशुल चावला की पहल पर आयोजित आयोजित इस समारोह में मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत की तथा बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय जी भी विशिष्ट अथिति के तौर पर शामिल हुए । कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में बीजेपी पार्टी पदाधिकारी आदित्य चौहान, महानगर बीजेपी अध्यक्ष सीताराम भट्ट, साक्षी शंकर, शंकर रावत, युवा नेता दीपक पाहुजा, अमन पाहुजा, मनीष कांडपाल और नमन ग्रोवर भी शामिल थे।