दिल्ली /देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रॉकेट से भी तेज हो गई है हर दिन मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है. वहीं जानकर हैरानी होगी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर देश के मुकाबले दोगुनी हो गई है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के तहत दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.


