दिल्ली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: ( राहुल बालियान ) एक तरफ चुनाव एलान की तारीख नजदीक आ रही है तो दूसरी तरफ लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि ऐसे माहौल में चुनावों को कैसे सावधानी के साथ संपन्न करवाई जा सके. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय चुनाव आयोग इस बाबत अलग-अलग पक्षों से बात करने के बाद चुनावों की तारीखों के एलान के साथ ही कई दिशा निर्देश भी जारी करेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिशानिर्देशों में बड़ी रैलियों और जनसभाओं की जगह मुमकिन है कि छोटी-छोटी रैलियों को ही करने की इजाजत मिल सकती है. ये छोटी रैलियां भी तभी आयोजित हो सकेंगे जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. चुनाव कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर न बने इसे ध्यान रखते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग कई कदम उठा सकता है. इन कदमों में बड़ी रैलियों और जनसभाओं पर रोक के साथ ही चुनाव के नतीजों तक क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं और नियमों का पालन करना है उनको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.