जलनिगम मुख्यालय में अधिकारी कर्मचारियों का चल रहा अनशन-आंदोलन विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कराया समाप्त, वेतन-पेंशन का मामला कैबिनेट में लाने का मिला आश्वासन!

Uttarakhand


देहरादून ( Big news today)

उत्तराखंड पेयजल निगम एवं जल संस्थान के कार्मिकों को कोषागार के माध्यम से वेतन-पेंशन भुगतान की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति, उत्तराखंड पेयजल निगम एवं जल संस्थान सयुंक्त मोर्चा द्वारा पेयजल निगम मुख्यालय में चल रहा आमरण अनशन एवं कार्य बहिष्कार आन्दोलन आज समाप्त हो गया है। विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जलनिगम के मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन को समाप्त कराया और अनशन पर बैठे अधिकारी और कर्मचारियों को जूस पिलाया।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देव ने बताया कि पेयजल निगम और जल संस्थान को कोषागार से वेतन एवं पेंशन देने का मामला अगली कैबिनेट बैठक में आने की सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सभी के सहयोग के बिना जीतनी संभव नहीं थी। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।