टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग करी पूरी

Bollywood Entertainment


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
टाइगर श्रॉफ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। टाइगर ने अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है।फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है। इस पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, हीरोपंती 2 के आखिरी शेड्यूल के लिए शूट करने का वक्त आ गया है। गौरतलब है कि फिल्म ‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं।