“मोदी जी भाषण बहुत हो चुके, इस बार बेरोजगारो के लिए राशन लेकर आएं” : महर्षि

Uttarakhand


Photo: राजीव महऋषि, मीडिया प्रभारी, उत्तराखंड कांग्रेस


देहरादून (Big News today Bureau)

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महऋषि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे को लेकर उनसे कुछ सवाल पूछे हैं, साथ ही राज्य की धामी सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया है।
राजीव महर्षि ने प्रधानमंत्री से अपेक्षा की है कि वे इस बार केवल भाषण देकर न जाएँ, उनके भाषण सुन कर प्रदेश की जनता वैसे ही उकता चुकी है, बल्कि बेरोजगारी उन्मूलन का ठोस रोड मैप लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से त्रस्त जनता को इस समय भाषण से ज्यादा जरूरत राशन की है। इसलिए जुमलेबाजी के स्थान पर ठोस कार्ययोजना की जरूरत है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी आ रहे हैं। इसलिए उनसे प्रदेश की जनता को राहत की स्वाभाविक अपेक्षा है।
महर्षि ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाली भाजपा केवल शब्दजाल से जनता को बहकाना चाहती है, जबकि ज़मीनी स्थिति बेहद निरशाजनक है। स्वास्थ्य सुविधा के पैमाने पर उत्तराखंड लगातार पीछे खिसक रहा है। अब जबकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है तो प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में 15वे स्थान पर खिसक गया है। बेरोजगारी की दर बीते पाँच साल में छ्ह गुना बढ़ गई है और देश में सर्वाधिक बेरोजगारी वाले राज्यों में उत्तराखण्ड शुमार हो गया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पेयजल, सड़क, अवस्थापना सुविधाओं यानी हर मामले में उत्तराखण्ड नकारात्मक स्थिति में है। यहाँ तक कि हिमालयी राज्यों में भी उत्तराखण्ड आखिरी पायदान पर है और इस बात की तस्दीक खुद सरकार के आंकड़े कर रहे हैं।

राजीव महर्षि ने जारी बयान में कहा है कि बेशक विज्ञापनो के जरिये सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है किंतु धरातल पर स्थिति बेहद चिन्ताजनक है। इस स्थिति में प्रधानमंत्री के दौरे पर यह तमाम सवाल उनका स्वागत कर रहे हैं। लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश के लोगों खासकर बेरोजगारों के लिए राहत लेकर आना होगा। सिर्फ जुमलेबाजी सुनने के लिए अब लोग तैयार नहीं हैं।