सेंचूरियन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी इस शानदार पारी के सबसे अलग बताया। राहुल 248 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद हैं, इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 60 रन बनाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। कप्तान कोहली भी क्रीज पर अच्छे दिख रहे थे लेकिन वह 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने।

राहुल की यह पारी दक्षिण अफ्रीका में पारी का आगाज करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं उनके टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है.