पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू ने. दरअसल हाल ही में इजरायल में हुई LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है. बता दें कि भारत ने ये खिताब पूरे 21 साल बाद वापस जीता है.


इजरायल में हुई इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें से भारत की हरनाज ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ये ताज अपने सिर पर पहना. टॉप 3 में आने के बाद हरनाज ने साउथ अफ्रीका और Paraguay को पीछे छोड़ते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया है. हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ शहर की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल हैं. उनकी उम्र 21 साल हैं. इससे पहले हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया था.
