हेलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका की मौत हो गई. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक Mi-17 हेलिकॉप्टर बुधवार की दोपहर क्रैश हो गया था. इसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थे. इसके साथ ही, इस Mi-17 हेलिकॉप्टर में हवलदार सतपाल, एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग सवार थे. सीडीएस बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने वहां पर दम तोड़ दिया. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे.
