
देहरादून (big news today)
सरकारी विभागों के ठेकेदारों के कामकाज के तरीकों के कईबार नमूने और उदाहरण देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक नमूना देखना हो तो देहरादून में एश्लेहॉल से नेशविला रोड की तरफ घूम आईयेगा। आप सबको याद होगा कि करीब 2-3 वर्ष पहले बहुत तेज़ी उर गभीरता वे साथ अतिक्रमण हटाओ और सड़कों को चौड़ी कारने का अभियान चला था। जोकि बहुत काफी सफल भी रहा है। भवन निर्माण वाला अतिक्रमण हटा तो सड़कें चौड़ी भी हो रहीं हैं और बिजली आदि के नए खंबे भी पीछे हटकर लग रहे हैं। लेकिन जो पुराने खंबे हैं वो भी हटाने की जिम्मेदारी बिजली विभाग की ही है।

नेशविला रोड पर दस्ताना फैक्ट्री चौक से डोभालवाला इंटर कॉलेज तक बिजली के पुराने वाले लोहे के कई खंबे हटाये जाने हैं क्योंकि इनकी जगह सड़क किनारे पीछे हटकर नए खंबे लग चुके हैं। पिछले दिनों कुछ पुराने खंबे काटकर हटाये भी गए हैं लेकिन उनको सड़क से करीब 4-6 इंच ऊपर से काटकर छोड़ दिया गया है। जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है। सड़क चौड़े होने से ये पुराने लोहे के बिजली के खंबे अब सड़क के एकदम किनारे पर आ गए हैं, जिससे सड़क पर पैदल आने जाने वाले और साइड से आने-जाने वाले वाहनों के साथ कोई दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ठेकेदार के आदमियों ने आकर पुराने खंबे गैस कटर से काटे थे लेकिन सड़क की सतह से 5-6 इंच ऊपर से ही काटे जबकि उनको सड़क किनारे की मिट्टी हटाकर 2इंच नीचे से काटने चाहिए थे। बोलने पर वे कर्मचारी कुछ दिन बाद आकर नीचे से खंबा हटाने की बात कहकर चले गए लेकिन बाद में फिर कोई नहीं आया। इसके अलावा अन्य खम्बोर पर विभिन्न कंपनियों के और टीवी केबल के झूलते तार भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोग भी इसको लेकर चिंता में हैं।

बिजली खम्बो के मामले में जब big news today . in ने क्षेत्र के बिजली विभाग के एसडीओ जितेंद्र जोशी से फोन पर सम्पर्क करके स्थिति से अवगत कराना और इसबारे में विस्तृत जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि उनको स्थिति की जानकारी नहीं थी, अब वे निरीक्षण कराकर ठीक करा देंगे।