बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली बने आईसीसी क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष

Sports


दुबई। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। गांगुली अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया था। बुधवार को आईसीसी गवर्निंग बॉडी ने इस बात की पुष्टि की. सौरभ गांगुली अनिल कुंबले की जगह इस पद को संभालेंगे. रिटायरमेंट के बाद से सौरभ गांगुली की सक्रियता फील्ड के बाहर बहुत अधिक है.सौरभ गांगुली से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रह चुके अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन थे. उन्होंने 2012 में इस पद का चार्ज लिया था और उन्होंने तीन-तीन साल का तीन टर्म पूरा किया है.