शाह उत्तराखंड में: सीएम सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने आधीरात को एयरपोर्ट पर लगाई लाइन, देखिये क्या है माजरा

Uttarakhand


photo: गृहमंत्री अमित शाह का अभिवादन करते हुए सीएम एवं अन्य

देहरादून (BNT)

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की रात करीब 12:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचे। अमितशाह गुरुवार को दिन उत्तराखंड का हवाई दौरा करके पिछले दिनों भारी बारिश से कुमाऊं क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हैं।

फोटो: श्री अमित शाह का अभिवादन करते हुए श्री मदन कौशिक, श्री त्रिवेंद्र रावत, श्री अजय कुमार, श्री नरेश बंसल आदि

आधी रात को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री गणेश जोशी, संगठन महामंत्री अजय कुमार, सांसद नरेश बंसल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया।

फोटो: गृहमंत्री का अभिवादन करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री गणेश जोशी एवं अन्य

गुरूवार को दिन में अमित शाह ने उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी साथ मे रहे। उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश से तबाही पर केंद्र सरकार ने काफी गंभीरता दिखाई है। गृहमंत्री अमूत शाह तुरंत पहुच गए देहरादून।