उस्ताद अकरम खान ने निर्मल आश्रम ज्ञानदान अकादमी संगीत समारोह में बांधा समां

Uttarakhand


ustad akram khan in rishikesh sangeet samaroh

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी किया गया सम्मानित

ऋषिकेश। खैरीकलां स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में संगीत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे देश-दुनिया में मशहूर अजराड़ा घराने के तबला वादक उस्ताद अकरम खान ने तबले की थाप से समां बांध दिया। 

निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि करन शाही और मानसी तिवाड़ी ने मुख्य अतिथि पखावज वादक डॉक्टर संतोष नामदेव और प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अकरम खान का स्वागत किया। प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने संगीत का महत्व बताया। विद्यालय की छात्राओं ने शबद ‘मेर करो तृण ते मोहे जाहे’ के माध्यम से ‘गुरुवर’ से कृपा बनाए रखने और गलतियों को क्षमा करने की प्रार्थना की। तबला वादन उस्ताद अकरम खान की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा‌। 

कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया‌। मौके पर विश्वविद्यालय लखनऊ से हारमोनियम के प्रसिद्ध प्रशिक्षक दिनकर द्विवेदी, डॉ. संतोष, संगीतकार बांसुरी वादक ईश्वरी प्रसाद यादव, तबला वादक सोमनाथ, मलय बनर्जी, डॉक्टर अजय शर्मा, शिव सहगल, ललिता कृष्ण स्वामी, सरदार दर्शन सिंह, डॉ. गुरजिंदर सिंह, दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, राजबाला नौटियाल, सोहन सिंह कैंतूरा, विनोद विज्लवाण आदि मौजूद रहे।